Delhi Weather Update: दिल्ली की हवा में हुआ सुधार, GRAP-4 की पाबंदियां हटी, IMD ने कहा आने वाले दिनों में फिर करवट लेगा मौसम

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में बुधावार को धूप खिलने के बाद राजधानीवासियों को पॉल्यूशन से थोड़ा राहत मिली. सरकार ने AQI में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद GRAP Stage-IV को हटाया गया. हालांकि इस बीच IMD ने चेतावनी दी है कि आने वाले 7 दिनों में तापमान गिरेगा और कोहरा फिर परेशान कर सकता है.

Delhi Weather Today
Delhi Weather Today
social share
google news

Delhi Weather Alert: दिल्ली NCR वासियों के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा. चटख धूप खिलने से लोगों को कई दिनों से चले आ रही ठंड और कोहरे से काफी हद तक राहत मिली.  हालांकि, इस दौरान एनसीआर के कई इलाकों में हवा का रुख में तेजी देखने को मिली. माना जा रहा है कि इससे दिल्ली की हवा में पॉल्यूशन कम हुआ. यहीं वहज है कि बीते दिन दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट किया है. इसके तहत दिल्ली NCR का फिर बदलने वाला है. IMD के अनुसार अगले 7 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. 

25 दिसंबर 2025 को कैसा रहेगा मौसम?

माैसम विभाग के अनुसार, आज यानी 25 दिसंबर को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. हालांकि सुबह के समय कई इलाकों में हल्की धुंध और कोहरा छाया रहेगी.  IMD के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से कम यानी 21 (°C) से 23 (°C)  के बीच रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की यानी 05 (°C)  से 07  (°C) के बीच रहने की बात कही गई है. वहीं, मौसम विभाग ने शीत लहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. मौसम विभाग का ऑफिशियल पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो अगले 7 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक 1.6 से 3.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद अगले 5 दिनों के दौरान 1.5 से 1.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले 2 दिनों के दौरान आसमान साफ रहेगा और उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं,  26 और 27 दिसंबर, 2025 की सुबह के दौरान कई स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा और कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा  28, 29 और 30 दिसंबर, 2025 की सुबह के दौरान हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है.

यह भी पढ़ें...

पॉल्यूशन से मिली राहत! GRAP स्टेज-IV हटा

दिल्ली-NCR के लोगों के लिए 24 दिसंबर 2025 का दिन राहत भरा रह. CPCB के समीर ऐप के मुताबिक बुधवार शाम 5 दिल्ली का ओवरऑल AQI 249 रिकॉर्ड किया गया. 23 दिसंबर को जहां राजधानी के अधिकतर इलाकों में हवा गंभीर और बहुत खराब श्रेणी में थी, वहीं 24 दिसंबर को तेज हवाओं और धूप की वजह से AQI में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 23 दिसंबर को दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में AQI 400 से 460 के पार गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था. लेकिन 24 दिसंबर को अधिकतकर इलाकों में AQI 200 से 300 के बीच दर्ज किया गया. हालांकि, कई जगहों पर 150 से 200 पॉइंट तक की सीधी गिरावट देखने को मिली. इसी के चलते दिल्ली-NCR में लागू GRAP (Graded Response Action Plan) के स्टेज-IV को सरकार ने हटाने का आदेश दिए हैं. हालांकि स्टेज-I, II और III पहले की तरह लागू रहेंगे.

24 दिसंबर 2025 काे इन 10 इलाकों में सबसे अधिक राह AQI 

नेहरू नगर – AQI 303
चांदनी चौक - AQI 302
NSIT द्वारका - AQI 301
पूसा – AQI 300
विवेक विहार - AQI 300
जहांगीरपुरी - AQI 296
रोहिणी - AQI 296
वजीरपुर - AQI 295
बवाना - AQI 294
मुंडका - AQI 293

यहां देखें AQI की रेंज

AQI  रेंज  हवा की गुणवत्ता  स्वास्थ्य पर प्रभाव
0-50  अच्छा (Good)  हवा की गुणवत्ता ठीक रहती है, स्वास्थ्य पर न्यूनतम असर
51-100 संतोषजनक  (Satisfactory) संवेदनशील लोगों को हल्की सांस की परेशानी
101-200 मध्यम (Moderate) फेफड़ों, अस्थमा और हृदय रोगियों को सांस लेने में दिक्कत
201-300 खराब (Poor) लंबे समय तक संपर्क में रहने पर अधिकांश लोगों को परेशानी
301-400 बहुत खराब (Very Poor) लंबे समय तक रहने पर श्वसन संबंधी बीमारियां
401-500 गंभीर(Severe) स्वस्थ लोगों पर भी असर, बीमारों की स्थिति गंभीर

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर दिग्विजय सिंह के विवादित बयान से मचा बवाल, जानिए क्या कहा था

    follow on google news